स्थाई आमंत्रित सदस्य

 
Mr. Amitabh Jain

श्री अमिताभ जैन

मुख्य सचिव ,छत्तीसगढ़ शासन

दिनांक 30 नवंबर 2020 को छत्तीसगढ़ शासन के 12वें मुख्य सचिव के रूप में पदस्थ, श्री अमिताभ जैन का जन्म 21 जून 1965 को दुर्ग में हुआ। उनकी स्कूल शिक्षा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा से हुई है। अविभाजित मध्यप्रदेश में हायर सेकेंडरी 11वीं बोर्ड में वे टॉपर रहे हैं। भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात श्री जैन ने दिल्ली आई.आई.टी. से एम.टेक की डिग्री प्राप्त की हैं। 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री जैन की पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में जून, 1990 में हुई। जिला प्रशासन में उन्होंने नीमच, बैकुंठपुर तथा ग्वालियर में कार्य किया। इसके बाद उन्होंने राजगढ़, छतरपुर, होशंगाबाद में कलेक्टर के रूप में सेवाएं दी। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पश्चात् श्री जैन रायपुर और बिलासपुर में कलेक्टर रहे। श्री जैन ने छत्तीसगढ़ शासन में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के दायित्वों का निर्वहन किया है। विगत चार वर्षो से राज्य के वित्त सचिव रहने से पूर्व उन्होंने राजभवन, वाणिज्य एवं उद्योग, लोक निर्माण, जनसम्पर्क, आबकारी, वाणिज्यिक कर (जीएसटी), वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, गृह जेल, परिवहन, जल संसाधन विभागों में कार्य किया है। भारत सरकार में सात वर्षीय प्रतिनियुक्ति के दौरान श्री जैन वाणिज्य मंत्रालय में डायरेक्टर/संयुक्त सचिव तथा लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन में मिनिस्टर (आर्थिक) भी रह चुके हैं।

 

श्री अंकित आनंद

सचिव, योजना ,आर्थिक एवं सांख्यिकी

छत्तीसगढ़ शासन

 

पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए | पृष्ठ अंतिम अद्यतन किया गया, दिनांक:: 11-03-2024

सूचना पट्ट