पूर्णकालिक सदस्य

Shri Amarjeet Bhagat

 

डॉ- के- सुब्रमण्यम

सदस्य, राज्य नीति आयोग

डॉ- के- सुब्रमण्यम राज्य नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य हैं। डॉ सुब्रमण्यम भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और उनका बहुत ही शानदार कैरियर रहा है। उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग में डीएफओ और वन संरक्षक के रूप में फील्ड स्तर पदों से शुरुआत करते हुए राज्य शासन में पीडब्ल्यूडी, आवास और पर्यावरण,गृह,वन,तकनीकी शिक्षा,खेल और युवा मामलों जैसे विभिन्न विभागों में अलग-सचिव स्तर पर अपनी सेवाएँ प्रदान की है। डॉ सुब्रमण्यम ने लगभग 9 वर्षों तक मुख्यमंत्री के सचिव के दायित्व भी निर्वहन किये है. इसके अतिरिक्त उन्होंने पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग के प्रमुख, आयुक्त मनरेगा, आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रक, प्रबंध निदेशक, छत्तीसगढ़ कृषि विपणन बोर्ड, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अध्यक्ष, व्यापम के रूप में कार्य किये है। भारतीय वन सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने महानिदेशक, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के रूप में अपनी सेवाएँ दी है। वर्तमान में वे सदस्य के रूप में राज्य योजना आयोग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह सार्वजनिक नीति, सुशासन नैतिकता और व्यावसायिकता, जैव विविधता संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और अनुकूलन तथा परिवर्तन के दुष्प्रभावों के शमन के साथ साथ अन्य सॉफ्ट स्किल्स विषयों पर राज्य और राज्य के बाहर विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों में लगातार मार्गदर्शन देते रहें हैं।

पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए | पृष्ठ अंतिम अद्यतन किया गया, दिनांक:: 11-03-2024

सूचना पट्ट